दुमका, जुलाई 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान देवघर से बासुकीनाथ जाने के लिए वाहनों का रूट हंसडीहा के रास्ते डायवर्ट करने से लगातार लग रही जाम की समस्या को लेकर दुमका पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार बुधवार को विभाग के आला अधिकारियों के साथ हंसडीहा पहुंचे। इस दौरान एसपी ने जाम की संभावना से निपटने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। एसपी करीब एक घंटे तक हंसडीहा चौक पर रहकर वाहनों के दबाव को देखते हुए हंसडीहा में तैनात श्रावणी मेला के प्रशासनिक अधिकारियों को वाहनों के रूट लाईन पर लाने का निर्देश देते हुए कहा कि भागलपुर और देवघर की तरफ से आने वाले सभी मालवाहक वाहन जो हंसडीहा से दुमका की तरफ जाएंगी उन्हें पोड़ैयाहाट, रामगढ़, गुहियाजोरी के रास्ते डायवर्ट कर आगे भेंजे। साथ ही जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर लगाने की बात उन्होंने कहीं, ताकि का...