दुमका, दिसम्बर 13 -- हंसडीहा : क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को बौंसी स्थित एक कबाड़ी दुकान की जांच कर महत्वपूर्ण तलाशी अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को वहां से हंसडीहा अस्पताल में हुई चोरी से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला। हिरासत में लिया गया युवक निकला अन्य घटना का चोर हंसडीहा : पुलिस ने अपने जांच के क्रम में एक संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक दुमका में छठ के दौरान हुई अन्य चोरी घटना में शामिल है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कुछ बताने से इनकार कर दिया। जबकि एक अन्य संदिग्ध युवक का किसी ट्रैक्टर चोरी में शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो टीम को अहम सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से चोरी के नेटवर्क का दायरा समझने में सहायता मि...