दुमका, अक्टूबर 7 -- सरैयाहाट। हंसडीहा-देवघर रेललाइन स्थित बाराटांड़ गांव के निकट रेलखंड संख्या -20/14 पोल के निकट एक 28 बर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उक्त युवक रामविलास शर्मा जो इसी थाना के पोड़ेजोर गांव का रहने वाला था। जानकारी मिली कि, उक्त युवक रामविलास गुंगा किस्म का व्यक्ति था जो रेललाइन के निकट पशु चराने गया था कि दिल्ली -गोड्डा एक्सप्रेस ट्रैन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आसपास गांव के लोगों ने बताया कि, ट्रेन काफी देर से हॉर्न बजा रहा था। वहीं संभावना है कि गुंगा -बहरा युवक होने की वजह से वह सुन नहीं पाया, जिसकारण वह ट्रेन के चपेट में आ गया। उक्त युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। वहां पर लोगों से घटना की सारी जानकारी ली। साथ ही क्षत विक्षत शव को प्लास्ट...