दुमका, जनवरी 17 -- हंसडीहा प्रतिनिधि।हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान छोटे-बड़े कुल 9 मालवाहक वाहनों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार, जिला परिवहन पदाधिकारी की टीम ने हंसडीहा-दुमका स्टेट हाईवे पर वाहनों की जांच की, जिसमें कई वाहनों के कागजातों में त्रुटियां पाई गईं। इसके बाद सभी जब्त वाहनों को हंसडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दस्तावेजों में कमी पाए जाने के कारण वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...