दुमका, जनवरी 7 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सोमवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। हालांकि चोरी गए सामान की सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाया। पहली घटना थाना क्षेत्र के कचहरी मोहल्ले की है, जहां निकुंज बिहारी के घर का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखे सामान को पूरी तरह बिखेर दिया। बताया गया कि नितिन गुप्ता के पिता गुजर चुके है वें अपने मां परिवार के साथ करीब तीन महीने से दिल्ली में रह रहे हैं और घर में ताला लगा हुआ था। स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दूसरी घटना हंसडीहा स्थित हथगढ़ मोहल्ले ओम प्रकाश शर्मा...