दुमका, जुलाई 10 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला को लेकर हंसडीहा थाना परिसर में बीडीओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय दुकानदारों को बुलाया गया था। जहां बीडीओ ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दुकानों के आगे डस्टबिन लगाए और दुकान के आगे कचरा न फैलाएं। बैठक संपन्न होने के बाद बीडीओ महेश्वरी यादव, इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान थाना प्रभारी हंसडीहा प्रकाश सिंह सहित शांति समिति के सदस्य हंसडीहा गांधी चौक का भ्रमण करते हुए सभी दुकानदारों को दुकान के सामने लगाए गए अतिक्रमण को हटाने के बाद कही। ताकि श्रावण मास में बासुकीनाथ पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेले में देवघर से बासुकीनाथ जाने वाले श्रद...