हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। आध्यात्मिक गुरु योगीराज हंसजी महाराज की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति संस्था की ओर से हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में 8 एवं 9 नवम्बर को दो दिवसीय विशाल जनकल्याण समारोह का आयोजन किया जायेगा। हंस ज्योति ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर के मीडिया प्रभारी बी.के.त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में भोलेजी महाराज एवं माता मंगला, अध्यात्म ज्ञान के द्वारा लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम, विश्व शांति, मानवीय एकता, सामाजिक सद्भाव, परोपकार, मानव सेवा तथा जनकल्याण की भावना का संचार करेंगे। इसके साथ ही बच्चों को अध्यात्म से जोड़कर उन्हें संस्कारवान एवं चरित्रवान बनाने पर जोर दिया जायेगा। बी.के.त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में योगीराज हंसजी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा।...