गंगापार, सितम्बर 1 -- हंडिया थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला तेजी से चल रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है, पुलिस जानबूझकर भी अनजान बनी हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीण का आरोप है कि क्षेत्र में कहीं ना कहीं आए दिन हरे पेड़ को लकड़ी व्यापारियों द्वारा कटवाया जाता है, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बावजूद भी वह अनजान बनी रहती है। जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार लगातार पौधे लगवाने का प्रचार प्रसार जोरों पर कर रही है। लोगों ने बताया कि हरे पेड़ की कटाई के बारे में कई बार हंडिया पुलिस को अवगत कराया गया मगर फिर भी कार्रवाई शून्य रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...