गंगापार, सितम्बर 7 -- स्थानीय कस्बा के कर्मनाशा नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे रविवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था में बदहवास मिली अज्ञात युवती को लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। पहले तो लोग पहचान करने में जुटे उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस उसे गंभीर दशा में सीएचसी लेकर गई जहां पर डॉक्टरों ने इसका समुचित इलाज तथा जांच के लिए डफरिन अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने हादसा बताया जबकि सीएचसी के डॉक्टरों ने उसके साथ दुष्कर्म होने की आशंका व्यक्त की है। मिली 30 वर्षीय युवती को सड़क पर लोगों ने देखा तो हड़कंप मचा। वह कुछ बोल नहीं पा रही थी पूरी तरह बदहवास थी। उसके शरीर पर तथा गर्दन पर चोट के निशान देखे गए तथा अर्धनग्न थी। एसीपी सुनील सिंह ने बताया एक पागल महिला का एक्सीडेंट हुआ था। जबकि इंस्पेक्टर नितेंद्र शुक्ला ने बताया घ...