गंगापार, अप्रैल 13 -- चैत्र माह में तेज बारिश के साथ ओला गिरने से किसानों की कमर टूट गई। इन दिनों किसान गेहूं की मड़ाई के कार्य में तेजी के साथ लगा था। अनवरत सप्ताह भर से चल रही पूर्वी हवा भले ही अवरोधक बनी रही किंतु किसान तेजी से काम करता रहा। रविवार के सुबह अचानक आकाश में दिखे बदल तेज बारिश करना शुरू कर दिए इस बीच कई जगह ओला भी गिरा। तेज बारिश से किसानों के मड़ाई का कार्य पूरी तरह ठप हो गया। तेज हवा के चलते कटी गेहूं की फसल एक खेत से दूसरे खेत में पहुंच गई वहीं बंधे बोझ पूरी तरह भीग उठे। किसी किसान का गेहूं भीगा तो किसी का भूसा बर्बाद हुआ। इस बीच समहां सीधवार जगुआ सैदाबाद में जमकर ओला भी पड़ा। सैदाबाद निवासी योगेश मिश्रा ने घर के छत पर गिर रहे ओले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...