गंगापार, अक्टूबर 12 -- दीपावली से पहले अवैध पटाखों के भंडारण पर शिकंजा कसते हुए हंडिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 977.360 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बरौत स्थित धोबहा रोड पर एक मकान में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल पुत्र मोतीलाल मौर्या, घनश्याम मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या, निवासी ग्राम बरौत धोबहा रोड तथा रविशंकर हरिजन पुत्र श्रीराम, निवासी ग्राम सदरेपुर, थाना हण्डिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 बोरी व कार्टून में भरे अवैध पटाखे बरामद किय...