गंगापार, जून 5 -- उतरांव थाना क्षेत्र के हंडिया कोखराज हाईवे पर पयागीपुर गांव में चलती ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गई। ट्रक में सवार खलासी व ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के चलते हाइवे पर अफरातफरी मचने के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई। बड़ीपुर हमीरपुर निवासी चालक धनीराम पुत्र राज बहादुर व सहायक विजेंद्र पुत्र कारेलाल निवासी हमीरपुर कानपुर से ट्रक में गिट्टी लादकर वाराणसी जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक सुबह जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित प्यागीपुर पहुंचा ही था कि ट्रक का अगला टायर भारी आवाज के साथ फट गया। रिम का सड़क में घर्षण होने से अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक को खड़ा कर दिया। चालक और खलासी केबिन से कूद गए और अपनी जान बचाई। भीषण आग देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोरगुल सुन स्थानीय लोग इकट...