चतरा, अगस्त 28 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान गणेश आभूषणालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात उड़ा ले गये। चोरी गए जेवर का मिलान नहीं किया गया है। जिस कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की दुकान से कितने रुपए का जेवर की चोरी हुई है। दुकानदार विजय कुमार के अनुसार करीब डेढ़ लाख रुपए की जेवर की चोरी हुई है। चोरों ने ज्वेलर्स दुकान के पीछे निलंजना नदी की ओर से दुकान का पिछले ग्रिल और दरवाजा को गैस कटर से कटकर इस घटना को अंजाम दिया है। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिए और उसके बाद दुकान के अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरा के डीबीआर का हार्ड डिस्क निकाल लिए। इसके बाद दुकान के अंदर शोकेस और काउंटर में रखें सोने चांदी का जेवरात की चोरी कर ली। चोरो...