चतरा, सितम्बर 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फसियारीटांड़ से अज्ञात चोरों के द्वारा तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों के द्वारा सरकार के द्वारा विद्यालय में पेयजल सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए जल मीनार में लगे तीन सोलर प्लेटों की चोरी कर ली गई है। चोरी की जानकारी दूसरे दिन शनिवार को तब हुई जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे। सोलर प्लेट की चोरी हो जाने से पेयजल आपूर्ति सुविधा पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। प्रधानाध्यापक के द्वारा इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...