चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा संवाददाता। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, हंटरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार की देर शाम को की गयी है। सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध एक मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। गोसाइंडीह के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें से दो को भागते समय पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हंटरगंज के गोदावार गांव निवासी 20 वर्षीय विश्वानन्द कुमार और इसी थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया गया कि आरोपी प्रियांशु कुमार का आपराधिक इतिहास है और वह पहल...