चतरा, सितम्बर 3 -- चतरा संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के खगडवाटांड के पास से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के सांव गांव निवासी रविंद्र पासवान और हंटरगंज के सोनबिघा गांव निवासी उमेश पासवान शामिल है। वहीं उमेश पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने हंटरगंज में चार दिन पुर्व ज्वेलर्स की दुकान से लुटे गये 41 ग्राम सोना को भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ संदीप सुमन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हंटरगंज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन के पश्चात एक छापामारी टीम का ग...