चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला में लंबे समय से व्याप्त विद्युत संकट को दूर करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक महत्त्वपूर्ण एवं दूरगामी पहल की जा रही है। 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, हंटरगंज की स्थापना इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसके पूर्ण होने से हजारों परिवारों को स्थायी एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। वर्तमान में चतरा शहरी क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाके 220/132/33 केवी इटखोरी ग्रिड सब स्टेशन पर आश्रित हैं, जो 55 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित है। इतनी लंबी दूरी से विद्युत आपूर्ति के कारण तकनीकी हानियों के साथ-साथ, बार-बार फॉल्ट, वोल्टेज की समस्या और ट्रिपिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके कारण आम नागरिक, किसान, छात्र, छोटे व्यवसायी एवं स्वास्थ्य सेवाएं सभी प्रभावित हो रही हैं। हंटरगंज ग्रिड सब स्टे...