चतरा, अक्टूबर 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में लावारिस मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लावारिस मवेशियों की संख्या बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। मालूम हो कि अब अधिकांश पशुपालक अपने मवेशियों को खुला लावारिस हालत में छोड़ देते हैं। हंटरगंज बाजार के मुख्य सड़क सहित कई जगहों पर मवेशियों का झुंड देखने को मिल रहा है। खासकर हंटरगंज कौलेश्वरी पुल पर लावारिस मवेशियों का एक बड़ा ठिकाना बन गया है। जहां हर समय भारी संख्या में झुंड में जमे रहते हैं। जिसके कारण पुल पर अभी तक कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है। इन दुर्घटनाओ के चपेट में वाहन चालकों के साथ मवेशी भी आ रहे हैं। इसके जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ पशुपालक है। पशुपालक अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए अपने घर के मवेशियों को लावारिस हालत में खोलकर छोड़ दे रहे ह...