चतरा, जून 24 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेता ने राज्यपाल से मुलाकात की है। इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीनिवास कुमार अपने सहयोगियों के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर हंटरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग किया और अनुमंडल बनने की सारी अर्हता को पूर्ण करने की बात से भी अवगत कराया। इस दौरान श्रीनिवास कुमार ने राज्यपाल को हंटरगंज के धार्मिक, राजनीतिक, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से भी अवगत कराने का काम किया। बड़े क्षेत्रफल और आबादी वाले इस प्रखंड का अभी तक अपेक्षित विकास नहीं हो पाने की बात कहा। हंटरगंज प्रखंड के विकास के लिए इसे अनुमंडल बनाने का आग्रह राज्यपाल से किया। इसके अलावा हंट...