चतरा, जून 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनने की मांग फिर से तेज हो गया है। इस बार हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर हंटरगंज अनुमंडल संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। मोर्चा के समन्वयक भाजपा के प्रदेश स्तरीय युवा नेता श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में हंटरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर ग्राम स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हंटरगंज प्रखंड के 28 पंचायत के 280 गांव का दौरा श्रीनिवास कुमार और उनके टीम के द्वारा किया जा रहा है। संघर्ष मोर्चा के समन्वयक श्रीनिवास कुमार ने बताया कि इस बार यह आंदोलन हंटरगंज को अनुमंडल की घोषणा होने तक अटूट रूप से जारी रहेगा। जिले के सबसे बड़े प्रखंड हंटरगंज में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने की बात बताते हुए श्रीनिवास कुमार ने कहा कि यह आंद...