चतरा, फरवरी 28 -- हंटरगंज, निजी प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के केदली गांव निवासी सरदार नरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सरदार सागर सिंह की मौत जयपुर में 2 दिन पूर्व हो गया। उसका अंतिम संस्कार बुधवार की देर शाम कोडरमा में किया गया। वह अपने बड़े पापा सरदार अर्जुन सिंह के साथ कोडरमा में रहता था। वह जिंदल कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसका सिलेक्शन अदानी कंपनी में हो गया था। जिसे लेकर वह 2 दिन पूर्व दिल्ली से जयपुर इंटरव्यू देने गया था। इसी दौरान रात्रि में होटल में अचानक तबियत बिगड़ गया और होटल के स्टाफ के द्वारा उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके आकस्मित मौत हो जाने से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद केदली गांव में मातम छा गया और सिख समुदाय के दर्जनों लोग उ...