चतरा, जुलाई 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बड़हीबीघा गांव के मणिपुर टोला में सोमवार के अहले सुबह फांसी लगाकर एक नवविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका राजू कुमार की 21 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी है। घर में कोई नहीं था। इसी दौरान घर के अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब मृतका के सांस और ननद खेत से वापस अपने घर लौटे तो रिंकी के कमर बंद पाए। दोनों ने दरवाजा खोलने के लिए बहुत आवाज दिया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आसपास के लोगों को बलाई। ग्रामीणों ने जब छत पर चढ़कर वेंटिलेसन से देखा तो वह रिंकी फांसी के फंदे से झूल रही थी। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता बांके बाजार के बेला गांव के नंदलाल दास ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़...