चतरा, मई 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह पंचायत अंतर्गत पिंडरा गांव निवासी अनुज कुमार सिंह की 30 वर्षीय पत्नी स्वेता कुमारी की रांची के एक निजी अस्पताल राज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनुज अपने परिवार के साथ हजारीबाग डेमोटाड में रहता था। अपने स्कूटी पर सवार होकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हजारीबाग जा रहा था, इसी दौरान मासीपीढ़ी गांव के समीप हजारीबाग-रांची मुख्य पथ पर एक पिकअप वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिसमें मृतिका स्वेता गंभीर रूप से घायल हो गई थी, वही अनुज और दो बच्चों को हल्की चोट पहुंची थी। घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने चारों को सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के लिए भर्ती किया। जहां चिकित्सक ने अनुज व उसके दो बच्चों को मामूली चोट रहने के कारण सदर में ...