बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीवाला में हुई जुबैदा की हत्या के मामले में शनिवार को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि परिजन शव दफनाने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों ने पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना झूठी निकली। पुलिस ने परिजनों से वार्ता की। दोपहर में जुबैदा का शव सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस तैनात है। शुक्रवार को गांव काजीवाला में घर के सामने बाइक धोने से मना करने पर दबंग पड़ोसियों ने महिला जुबैदा के सिर में रॉड और ईंट मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से गांव में तनाव हो गया था। मृतका के पति तवक्कल ने पडोसी कलाम, उसके भाई अमन व सगीर, मां हाजरा व रिश्ते के भाई भूरे के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो...