मधुबनी, अगस्त 7 -- अंधराठाढी, निज संवाददाता। प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार मे मंगलवार की देर शाम तक 20 सूत्री कमेटी के सदस्यों की एक बैठक हुई। कमिटी के अध्यक्ष प्रो गीतानाथ झा ने इसकी अध्यक्षता की । स्थानीय विधायक डाक्टर रामप्रीत पासवान की उपस्थिति मे आयोजित यह बैठक शुरू से अंत तक हंगामेदार रही । सदस्य कृष्ण मुरारी झा ने पिछलीं बैठक मे लिए गए प्रस्ताव की कार्रवाई से अवगत कराने का अनुरोध किया ।उन्होंने ननौर उच्च विद्यालय की चाहरदीवारी निर्माण की आवश्यकता से सदन को अवगत कराया साथ ही हररी पंचायत के भवनहीन बटौआ प्राथमिक विद्यालय के स्थानांतरण या भवन के लिए जमीन की उपलब्ध कराने के लिए कहा । सदस्य राजेश मिश्र के द्वारा रखबारी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनहीटोल के जर्जर भवन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया । प्रखंड उपप्रमुख रामबहादुर मंडल ने अंचल...