फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। नगर पालिका सदन की ऐतिहासिक बैठक चलने के 13 घंटे बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। महज सदन की कार्यवाही पूरी करते करीब 15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। वहीं दूसरे दिन भी प्रस्ताव लिखे गए, इसके साथ ही नाला सफाई के साथ ही साल भर नाली सफाई के कामों पर विचार किया गया। जिससे बारिश में परेशानियों को टाला जा सके। नगर पालिका सदन की बैठक सोमवार को एक बजे से शुरू होकर रात दो बजे तक चलती रही जिसमें रुक-रुककर हंगामे होते रहे। इस बीच बाकरगंज व हरिहरगंज सभासद के मध्य विकास कार्य को लेकर विवाद होने पर हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान द्वारा वार्ड में विकास कार्य न कराए जाने को लेकर आत्महाद की धमकी दी गई। जिस पर मामला बड़ता देख नगर पालिका को छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं एक गुट के सभासदों द्वारा जोरदार नारेबाजी की...