रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता हंगामे के बीच क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक संपन्न हुई। सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपना परिचय देने के साथ ही शिक्षा, पेजयल समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि उनके प्रस्तावों को रिसीव किया जाए न की रद्दी की टोकरी में डाला जाए। मंगलवार को रुद्रपुर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। वहीं बीडीओ असित आनंद ने प्रस्तावित विकास कार्यों को सदन के समक्ष रखा। सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली और राशन जैसी मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस योजना तैयार करने पर बल दिया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य और...