प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सोमवार को सभासदों के हंगामा और विरोध के बीच कई प्रमुख प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। प्रमुख प्रस्तावों में ट्रेजरी चौराहे का नामकर पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चौक, मोहल्लों की खराब स्ट्रीट लाइटें बदलने और नवरात्र से पहले शहर की खराब सड़कों की मरम्मत कराना शामिल रहा। नगरपालिका की ओर से तीन महीने में खर्च किए गए डीजल पर भी सभासदों ने ऐतराज जताया। नगरपालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में हुई। शुरुआत अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत कर की। व्यय विवरण में शामिल डीजल खर्च को लेकर कुछ सभासदों की ओर से ऐतराज जताया गया लेकिन बाद में सर्वसम्मति से सह...