नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है। इस बीच सरकार ने विपक्ष के विरोध को दरकिनार कर जरूरी कामकाज निपटाना शुरू कर दिया है। बुधवार को हंगामे के बीच राज्यसभा में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक को पारित करा लिया गया। लोकसभा में यह विधेयक 28 मार्च को पारित हुआ था। बुधवार की सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर दो बजे जब बैठक शुरू हुई तो पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कालिता की अनुमति से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर का 2025-26 का बजट सदन के पटल पर रखा। इस बीच विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा क...