सहरसा, सितम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के काली मंदिर के पास महर्षि मेंही सत्संग मंदिर परिसर में शनिवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करना था। बैठक में कार्यकर्ताओं ने पिछले पांच वर्षों के स्थानीय राजद विधायक की कार्यशैली पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि वे महागठबंधन एवं शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के प्रति निष्ठावान हैं, लेकिन विधायक की कार्यप्रणाली से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। आरोप लगाया गया कि विधायक की शैली से गठबंधन की छवि धूमिल हुई है, इसलिए यहां किसी...