हापुड़, अक्टूबर 13 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने ऑफलाइन टेंडरों में धांधलेबाजी और गढ़ दिल्ली रोड पर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की आड़ में अवैध रूप से यूनिपोल लगवाने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कई सभासदों ने वार्डों के विकास में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में 30 करोड़ के विकास कार्यो पर मुहर लगाई गई। इसमें करीब 200 सड़क, नाली, नाला, पेयजल लाइन बिछाने का कार्य होगा। कुल मिलाकर 144 प्रस्तावों को एकमत होकर सभासदों ने पास कर दिया। इसमें पूर्व की बोर्ड में अटके 65 प्रस्तावों को भी पास किया गया। इसमें नगर पालिका की सीमा विस्तार और गृहकर और जलकर बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सुबह करीब 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही सभासद रिजवान, मोनू बजर...