कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला पंचायत के रत्नावली सभागार में शुक्रवार को मिनी सदन की बैठक हुई। इस दौरान सदस्यों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामे के बीच 10 करोड़ रुपये की अनुपूरक कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। दूसरी ओर विभागाध्यक्षों के गैरहाजिरी रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही खाद, बिजली और पानी की समस्या सदन में जोरशोर से गूंजी। सदस्य अजय सोनी ने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा कि जिले में चार पंप कैनाल हैं। बताया जाए कितने में पानी चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा भी उठाया। इस पर सीवीओ ड...