रुडकी, फरवरी 18 -- किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव को प्रभावित करने तथा अपने उत्तरदायित्व का उल्लंघन करने की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। 14 फरवरी से किसान सेवा सहकारी समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर के सहायक अध्यापक धर्मवीर सिंह को झबरेड़ा सहकारी समिति में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। 14 फरवरी को उनके द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद विवाद शुरू हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...