देवरिया, अगस्त 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज में प्राचार्य के विरूद्ध चल रहा शिक्षक व कर्मचारियों का धरना शुक्रवार को सीआरओ जल राजन चौधरी व एएसडीएम सीमा पाण्डेय के समझाने- बुझाने व आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इसके पहले शिक्षकों ने धरने में प्राचार्य के विरूद्ध नारेबाजी की और जमकर हंगामा भी किया। यह धरना गुरुवार से ही चल रहा था, गुरूवार को शिक्षक व प्राचार्य दोनों एक दूसरे के विरूद्ध धरने पर भी बैठे थे। महाविद्यालय के शिक्षकों व प्राचार्य के बीच काफी लम्बे समय से मनमुटाव चल रहा है, गुरूवार को यह मनमुटाव सबके सामने आ गया। महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी गुरूवार को प्राचार्य पर दुव्यवहार का आरोप लगाते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए। वहीं स्टाफ कक्ष, कमरे, शौचालय व आरओ प्लांट में ताला जड़ दिया। गुरूवार को धरना देने के स...