बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- वीरपुर, निज संवाददाता। फुलकारी गांव में सोमवार को दिनभर चले हंगामे और रोड़ेबाजी के बाद अंततः रोड का निर्माण हो गया। डीएसपी के नेतृत्व में वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तब देर शाम करीब 150 मीटर लंबाई की पीसीसी सड़क बन सकी। इस दौरान सहुरी और कारीचक के कई जनप्रतिनिधियों ने रोड बनाने में ग्रामीणों का साथ दिया। इससे पहले वहां पूरे दिन सड़क निर्माण का प्रयास हुआ पर ग्रामीण विश्वनाथ पोद्दार अपनी निजी जमीन बता कर रोड बनाने का विरोध करते रहे। किन्तु, ग्रामीण कह रहे थे कि इस सड़क पर 25 साल से लोग आवगमन कर रहे हैं। यह रोड सार्वजनिक हो चुका है। इसलिए कच्ची सड़क पर पीसीसी ढलाई कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने आखिरकार देर शाम उक्त सड़क का निर्माण कर दिया। मंगलवार को वहां स्थिति पूरी तरह स...