रामपुर, जनवरी 13 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। महिला की शादी 23 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। महिला अपने 16 साल के बेटे और नौ साल की बेटी को साथ लेकर पति को छोड़कर प्रेमी के घर जाकर रहने लगी। पति ने बच्चों को वापस देने की मांग की, लेकिन महिला ने इन्कार कर दिया। पति ने अजीमनगर थाने पहुंचकर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई, लेकिन महिला ने उसके साथ जाने से साफ मना कर दिया। महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर रखी है। पति का कहना है कि वह बच्चों को साथ लेकर जाना चाहता है, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। महिला के प्रेमी के भी दो बच्चे बताए जा रहे हैं। थाना इंचार्ज कर्मपाल सिंह ने बताया कि मामला...