महाराजगंज, मार्च 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी प्रक्रिया में हंगामा हो गया। ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम व बीडीओ शमा सिंह की मौजूदगी में शुरू नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होते ही भारी हंगामा और शोर शराबा शुरू हो गया। ग्रामीण बोली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए लकी ड्रॉ के माध्यम से नीलामी की मांग पर अड़ गए। इसको देखते हुए नीलामी प्रक्रिया को प्रशासन ने स्थगित कर दिया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराया। ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसान कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित नवनिर्मित भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। पहली बोली कस्बे के श्रवण निगम ने 251 रुपया लगाया। वहीं दूसरी बोली म...