लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- मेडिकल कालेज जिला अस्पताल के अर्थों वार्ड में भर्ती उदयपुर महेवा के युवक का आखिर आपरेशन हो गया। युवक के आपरेशन के दौरान उसकी बहन भी मौजूद रही। स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ से उपकरण( इंप्लांट) मंगाकर मंगलवार को आपरेशन कर दिया। मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में सिस्टम की लापरवाही उजागर हुई थी। भाई के पैर की इंप्लांट सर्जरी करने को 15000 रुपये न जुटा पाने से आहत होकर युवती ने डाक्टर और स्टाफ पर अभद्रता करने का आरोप लगा शैम्पू पी लिया था। इस मामले का महिला राज्य आयोग ने भी संज्ञान लिया है। जिले में बेहतर इलाज के दावे जोर-शोर से किये जा रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में आए दिन इलाज कराने आपरेशन, सर्जरी कराने को दलाली होने की बातें में सामने आ रही है। साथ ही अस्पताल में तमाम विभागों में सरकारी सप्लाई पर उपकर...