शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- गंगा एक्सप्रेसवे से सटे गांवों में खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को लेकर हुए हंगामे में प्रशासन ने हस्तक्षेप कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचवा दिया। जलालाबाद क्षेत्र में करीब सौ निराश्रित गोवंश को निर्माणाधीन गौशाला में संरक्षित किया गया, जिससे सड़कों और खेतों में हो रही परेशानी से राहत मिली है। गंगा एक्सप्रेस-वे से सटे नवीगंज ढका तालुका उजेरा समेत कई गांवों के किनारे राजस्थान के चारवाहे करीब दो सौ गोवंश के साथ डेरा डाले हुए थे। ग्रामीणों ने क्षेत्र में खुले घूम रहे करीब सौ निराश्रित गोवंश उन्हें सौंप दिए। इसकी सूचना भारतीय बजरंग दल के नेता मुनिराज सिंह ने पुलिस को दी। इस दौरान हंगामा भी हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चरवाहों से पूछताछ के बाद सभी गोवंश को नवीगंज से हटाकर बझेड़ा महुआ डांडी स्थित निर्माणाधीन गोशा...