बिजनौर, अगस्त 13 -- किसानों के हंगामे के बाद गुप्ता मशीनरी स्टोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। ये रिपोर्ट डास्प के जिला परियोजना समन्वयक डा. आरएस पिप्पल ने दर्ज कराई है। रविवार को भाकियू अराजनीतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ. दिगम्बर सिंह ने यूनियन के सैकड़ों किसानों के साथ गुप्ता मशीनरी स्टोर का घेराव किया था। किसान मशीनरी स्टोर पर धरना देकर बैठ गये थे। किसानों का आरोप था कि गुप्ता मशीनरी के स्वामी ऋषिपाल गुप्ता कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी कर रहे हैं। चौ. दिगम्बर सिंह का आरोप था कि ऋषिपाल सैकड़ों किसानों से ठगी कर चुके हैं। किसानों को हंगामे के बाद डास्प के जिला परियोजना समन्वयक डा. आर एस पिप्पल ने गुप्ता मशीनरी स्टोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...