मुरादाबाद, जनवरी 27 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन सोमवार को पालिका सभागार में किया गया। इसमें पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने सदस्यों पर विकास कार्य में सहयोग न देने का आरोप लगाया तो सदस्यों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बैठक शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा। सभासदों के भारी विरोध के बीच अधिशासी अधिकारी ललित कुमार ने टिप्पणी कर दी कि पालिका सदस्यों के बिना ही प्रस्ताव पारित हो जाएंगे। इस पर सदस्यों ने ईओ ललित कुमार आर्य पर सभासदों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में एक भी प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया। सोमवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक के लिए दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया, जिसमें सभी सभासदों ने नए बिंदुओं पर चर्चा न कर पुराने बिंदुओं पर चर्चा किए जाने की बात क...