देवघर, फरवरी 9 -- चितरा प्रतिनिधि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्की में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान पर्यवेक्षक शिवानंद ओझा की देखरेख व प्रधानाध्यापक राजेंद्र मरांडी सहित अभिभावकों के उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कार्य शुरू किया गया। उसी बीच अध्यक्ष पद के लिए उभरे विवाद के कारण हंगामा खड़ा हो गया। बाद में स्थिति को देखते हुए चुनाव स्थगित कर दिया गया। पर्यवेक्षक शिवानंद ओझा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कार्य आम सहमति नहीं बनने के कारण तत्काल स्थगित किया जाता है। चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय से पुनः तिथि निर्धारित की जाएगी। मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...