रांची, दिसम्बर 8 -- रांची। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन के बाहर और अंदर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में आ गये और धान खरीद नहीं होने और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का आरोप लगाकर सरकार को घेरा। सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर सरकार में छात्रवृत्ति की राशि एक चौथाई घटाई गई। ओबीसी आरक्षण घटाया गया। भाजपा सदस्य अपने वरीय नेताओं से कुछ नहीं कह सकते। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होने के बाद उस पर चर्चा के दौरान विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। इसबीच सत्ता पक्ष के सदस्य भी वेल में आ गए। पक्ष और विपक्ष के आमने-सामने आने और हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने ...