खगडि़या, अगस्त 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में सोमवार को बीस सूत्री की सामान्य बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने किया। बैठक काफी हंगामेदार रही। इस बैठक में कई विभाग के योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही सदस्यों द्वारा कई अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल भी उठाए गए। सदस्यों ने कहा कि बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कई अधिकारी भी बैठक में शामिल होने नहीं आते हैं। ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है। बैठक में सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यह तीसरी बैठक है। तीसरी बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं किया जाएगा तो वे लोग आगे से बैठक का बहिष्कार करेंगे। साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बीस सूत्री मंत्री से करेंगे। बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने क...