बुलंदशहर, जुलाई 16 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच नगर पालिका चेयरपर्सन ने वार्ड 29 के सभासद नीरज चौधरी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए कि सभासद को सदन से बाहर किया जाए। हालांकि सभासद बैठे रहे और चर्चा में भी भाग लिया। इसके बाद बैठक में तीन प्रस्तावों को छोड़कर सभी प्रस्तावों पर सदन ने स्वीकृति प्रदान की है। लगभग आठ करोड़ रुपये से नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे। बुधवार को नगर पालिका सभागार में नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने किया। बोर्ड बैठक की शुरुआत में सभासद आकाश ने अपने बोर्ड का मुद्दा उठाया। कहा कि उनका नाम लिखा बोर्ड उनके आवास के बाहर नहीं लगा, बल्कि नग...