बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- हंगामेदार रही जिला परिषद बोर्ड की बैठक, शोर-शराबे के बीच कई प्रस्ताव पारित तीखी बहस व झड़प पर उतारू रहे सदस्यों के कारण 45 मिनट में ही समाप्त करनी पड़ी बैठक योजना की राशि बंटवारे के लिए डीडीसी को सदस्यों ने किया अधिकृत अध्यक्ष तनुजा देवी और विपिन चौधरी की तीखी बहस से शुरू हुई बैठक फोटो: तनुजा मीटिंग : जिला परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष तनुजा कुमारी, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप और नई पार्टी में अध्यक्ष तनुजा कुमारी के ज्वायन करने के बाद मंगलवार को जिला परिषद बोर्ड की हुई बैठक काफी हंगामेदार रही। हालांकि, शोर-शराबे के बीच कई प्रस्ताव पारित किये गये। तीखी बहस व झड़प पर उतारू रहे सदस्यों के कारण 45 मिनट में ही बैठक समाप्त करन...