प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। हाइडिल कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाल में मंगलवार शाम ऊर्जा मंत्री के ओएसडी की समीक्षा बैठक होनी थी लेकिन यह अपरिहार्य कारणों से नहीं हुई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर कहा गया कि उनके विरोध के कारण अफसर ने बैठक नहीं की और वे चले गए। बताया गया कि संघर्ष समिति व राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कम्युनिटी हाल के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। कहा गया कि जब तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर अंकुश नहीं लगता और निजीकरण की प्रक्रिया को रद नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इसके बाद ओएसडी बिना मीटिंग किए ही वहां से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...