सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- सुप्पी। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक शोर-शराबा व हंगामा के बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष रश्मि झा ने की। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष ने सदन में उपस्थित सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्बोधन करते हुए बीडीओ से विगत बैठक में लिए गये प्रस्तावों का सम्पुष्टि करने को कहा। मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार ने विगत बैठक में लिए गये सभी प्रस्तावों को सदन में उपस्थित सदस्यों को पढ़कर सुनाया। इस पर सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा आपस में विचार-विमर्श कर उसकी संपुष्टि कर दी गयी। बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह ने सदन में प्रखंड क्षेत्र में इन ...