अयोध्या, दिसम्बर 27 -- तारुन। थाने में घुस कर पुलिस विरोधी नारेबाजी करने,बिना अनुमति धरना प्रदर्शन और रोड जाम करने वाले 95 लोगों के खिलाफ तारुन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए फोटो वीडियो का सहारा ले रहीं है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो फुटेज को भी खंगाल रहीं है। मामला सोनौरागाऊपुर निवासी किसान शिव कुमार वर्मा के ऊपर हुए गंभीर हमले से जुड़ा हुआ है। बीते आठ दिसंबर को करीब सात बजे नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने 16 दिसंबर को घटना का अनावरण कर सात आरोपियों कों जेल भेज दिया । परन्तु घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 14 ...