सहारनपुर, अक्टूबर 22 -- सरसावा। दीपावली की रात सरसावा की राधा स्वामी कॉलोनी में बुलेट बाइक से धमाका करने से रोकने पर युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या करने के मामले में मृतक का बुधवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एसपी देहात और सीओ भी मौजूद रहे। इसके साथ ही चार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जो फरार चल रहे हैं। बुधवार की दोपहर बाद करीब 3:15 बजे राधा स्वामी कालोनी निवासी डॉ. इंद्रपाल के पुत्र अमित उर्फ काला (36) का पीजीआई चंडीगढ़ से घर पर एंबुलेंस के द्वारा शव लाया गया। उनके शव के आने से पहले एसपी देहात सागर जैन व सीओ नकुड़ अशोक सिसौदिया , थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही घर पर बाहर डेरा डा...